जटा मे तेरे गंगा lyrics, jata me tere ganga

जटा मे तेरे गंगा और माथे पे तेरे चंदा
बोल भोले बोल दर्शन दोगे या नही।।

मैने सुना है तेरे दर पर 
जो कोई भी आता है
उसको दयाळू पलक एक पा कर
बेडा पार लगाता है
तू मेरा इस दुनिया मे 
होगा या नही।।1।।

गले मे तेरे शेष नाग है 
पुष्पो की माला जैसे
सब देवो मे शंकर तेरा
कैसा रूप निराला है
ऐसे अपने रूप का दर्शन
दोगे या नही।।2।।

धरती का विष पी जाता है तू
नील कंठ कहालाता है
पार्वती के संग मे शिवजी 
तांडव नृत्य रचता है
अब मेरे मन की सुनोगे या नही।।3।।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीकृष्ण आरती,ओवाळू आरती तुजला

पांडुरंग भजन, विठ्ठल भजन, जीव माझा लागला,स्वरा भजनी मंडळ,भजन with lyrics

आषाढी वारी|पांडुरंगाच्या वारीला माऊली रथात निघाली|वारी आळंदी ते पंढरपूर